कालन्द्री हाॅस्पीटल से विवेकानंद क्रांति चौक करीब तीन सौ मीटर मुख्य मार्ग सीज कर बंद किया,दोनो और पुलिस ने लगाये बैरीकेट

कस्बे में दूसरा कोरोना पोजिटिव मामला सामने आने पर पुलिस सतर्क 

एक आईना भारत सिरोही

हितेश कुमार रावल

कालन्द्री | मंगलवार को कालन्द्री कस्बे में दूसरा कोरोना पोजिटिव मामला सामने आने पर कालन्द्री पुलिस ने विवेकानंद क्रांति चौक से अस्पताल के मुख्य गेट तक करीब तीन सौ मीटर मुख्य मार्ग व बाजार में बैरीकेट लगाकर मार्ग सीज कर बंद किया है तथा किसी को भी इस श्रेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं है और पुलिस ने दोनों मोर्चा संभाल रखा है । उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार ने उक्त श्रेत्र में जीरो मोबिलिटी श्रेत्र निषेधाज्ञा लगा रखी है। थानाधिकारी प्रभूराम मय जाब्ता लगातार कस्बे समेत हल्का श्रेत्र में गश्त लगाकर मानिटरिंग कर रहे हैं। बुधवार सुबह कालन्द्री व्यापार संघ की आकस्मिक बैठक हुई जिसमें कस्बे के सभी प्रतिष्ठान 31मई तक बंद रखने का लिया निर्णय लिया गया ।व्यापार संघ के अध्यक्ष कमलेश पुरोहित व सचिव अर्जुन सिंह दहिया ने बताया की बैठक में सर्व सम्मति से बाजार पांच दिन बंद रखने का लिया निर्णय लिया गया

और नया पुराने