एक आईना भारत/ अशोक प्रजापत
चाकसू/ अशोक प्रजापत- चाकसू उपखंड़ क्षेत्र के गांव सांवलिया में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर से प्रशासन में मचा हड़कंप व लोगों में फैलीं दहशत चाकसू स्वास्थ्य टिम मौके पर पहुंचकर कोरोना पॉजिटिव रवि बैरवा पुत्र हजारी लाल बैरवा उम्र 27 वर्ष में पॉजिटिव की रिपोर्ट आने पर उसे निमस अस्पताल भेजा गया। डॉक्टर रवि शेखावत ने बताया कि पुरे परिवार को होम क्वारेंटाइन करने के साथ सभी को घर पर रहने के लिए कहां। बताया जा रहा है की रवि बैरवा 21मई लॉकडाऊन के दौरान दिल्ली से आया था। उसी समय पुरे परिवार को होम क्वारेंटाइन कर दिया था लेकिन उस समय जांच के दौरान कोरोना लक्षण नहीं थे। मंगलवार को चिकित्सा टिम द्वारा 55 व्यक्तियो के महादेवपुरा चाकसू व सांवलिया से सेम्पल लिए गये। बुधवार को उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई जिसमें रवि बैरवा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर लोगों में कोरोना की दहशत फैल गई। परिवार के सदस्यों को पहले ही होम क्वारेंटाइन किया जा चुका है ऐसे में परिवार के अन्य सदस्यों के सेम्पल लेकर जांच करवाई जा रही है जिनकी रिपोर्ट गुरुवार को आयेगी। वहीं गांव के सभी लोगों को होम क्वारंटाईन किया गया है शिवदासपुरा थाना क्षेत्र के थानाधिकारी इंद्राज मरोडिया ने बताया कि गांव दयालपुरा रिंग रोड पर रहने वाला गोवर्धन शर्मा 30 वर्षीय व्यक्ति,दुसरा शिवदासपुरा टोल टैक्स के पास ढाणी में हेमराज सैनी 26 वर्षीय दोनों युवको की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। यह दोनों व्यक्ति एस.एम.एस हॉस्पिटल में कार्यरत है इनको वहीं पर एस.एम.एस. हॉस्पिटल में क्वारंटाईन कर दिया गया है ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासियों की विशेषकर जो महाराष्ट्र व गुजरात से आ रहे उनकी चिकित्सा टिम द्वारा सेम्पल लिए जा रहे हैं गांव सांवलिया में चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने पहुंचकर लगातार लोगों को जागरूक कर रहे है घर पर रहे। सोसल डिस्टेंस व मुंह पर मास्क लगाकर रखें। अनजान व बाहर से आये व्यक्तियो से दूर रहकर प्रशासन को सूचना दे। सभी ग्रामीणों से कहा कि घर पर रहे। ऐसे में चाकसू व शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में एक ही दिन में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
Tags
ahore
badmer
chaksu
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News