कोई टाइटल नहीं

मोदरान पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त


एक आईना भारत
मोदरान  (जालौर)। 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी राजस्थान में बजरी खनन जारी है। वहीं अवैध बजरी का परिवहन भी किया जा रहा हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा कि गई कार्रवाई में जिसमें अवैध बजरी परिवहन करते  रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के मोदरान चौकी के अंतर्गत  सेरणा सरहद पर  से  बुधवार को  दो टैक्टर ट्राली  को जब्त किया गया हैं।
जानकारी के अनुसार मोदरान चौकी प्रभारी 
प्रकाश चंन्द ने अवैध बजरी  परिवहन करते हुए दो  ट्रैक्टर- ट्रॉली को जब्त कर लिया । 
पुलिस की इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
और नया पुराने