एक आईना भारत । उम्मेदपुर
उम्मेदपुर के निकटवर्ती उम्मेदपुर चौकी के अंतर्गत डोडियाली गांव से हरजी की तरफ आने वाले सड़क पर ट्रैक्टर व जीप में हुई भिड़न्त जानकारी के अनुसार रविवार को रात्री ट्रैक्टर- ट्रोली एवं जीप में हुई भिड़न्त जिसमें जीप में सवार सिरोही जिले के छीबागांव निवासी मालमसिह राजपुत व ललित रावल हुए गंभीर घायल ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड़ कर चालक हुआ फरार जीप में सवार दोनो घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां से दोनो को किया आगे रैफर । जिसमें जीप पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई।ट्रैक्टर-टोली को उम्मेदपुर पुलिस चौकी परिसर में रखवाया गया ।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
ummedpur