संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- कस्बे के पंचायत समिति सभागार में बुधवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व मंत्री चौधरी ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारीयो से गहनता से चर्चा की। देशभर में चल रही कोरोना आपदा से निपटने के लिए लगातार 60 दिनों से भामाशाहों के द्वारा की गई सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा की इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार भी आमजन के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा की मेडिकल टीम, प्रशासनिक अधिकारीयो व कर्मचारीयो व भामाशाहों ने आमजन को जागरूक कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए सराहनीय कार्य किए है। सिवाना क्षेत्र की जनता ने जागरूकता का संदेश दिया है। सिवाना क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर भी चौधरी ने चिंता जताते हुए सिवाना क्षेत्र में धवा,कल्याणपुर, बालोतरा, सिवाना पेयजल परीयोजना को लेकर भी चर्चा की गई।राजस्व मंत्री ने कहा की टीडी दल का प्रकोप भी एक चुनोती है। इस प्रकोप से निपटने के लिए सभी को एकजुट होकर भागीदारी निभानी होगी। टीडी दल प्रकोप को लेकर आमजन को प्रोत्साहित करना जरूरी है।किसानों को जागरूक कर टीडी दल प्रकोप से निपटने के लिए सीमा प्रहरी बनना होगा। बैठक में महंत निर्मलदास महाराज ने भी पेयजल संकट को लेकर सुझाव दिए। इसी क्रम में विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा की सिवाना विधानसभा क्षेत्र में कुओ में पानी नही है। इस कोरोना महामारी में भीषण गर्मी में पेयजल संकट की समस्या बढ़ रही है। आमजन को विधुत उपभोक्ताओं को भारी भरकम राशि के बिल व टीडी प्रकोप आपदा से भी किसान परेशान है। सभी के विधुत बिल माफ होने चाहिए। विजिलेंस होने से किसान चिंतित है। विजिलेंस नही होनी चाहिए। विजिलेंस के मुद्दे पर राजस्व मंत्री चौधरी ने भी कहा की विजिलेंस होना गलत है। बैठक में जबरसिंह पादरू ने भी पेयजल समस्या का मुद्दा उठाया व सिवाना सरपंच रामनिवास आचार्य ने मनरेगा में नो में से तीन कार्य स्वीकृत होने पर शेष छह कार्य स्वीकृत करवाने की मांग की। पंकज प्रताप सिंह ने पानी के टेंकर उपलब्ध करवाने की मांग की! इस मौके पर महामंडलेश्वर महंत निर्मलदास महाराज, विधायक हमीरसिंह भायल, उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सिरवी, खनन विभाग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पंकज प्रतापसिंह, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पुनमचन्द रामदेव,कांग्रेस जिला सचिव मुकनसिंह राजपुरोहित, पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चौधरी,प्रेमसिंह पादरू,ओमाराम मेघवाल,जबरसिंह पादरू,समाजसेवी पहाड़सिंह कुंडल, प्रेम सिंह राजपुरोहित, मोहनलाल गहलोत सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News