एक आईना भारत सिरोही
संवाददाता हितेश कुमार रावल
सामान्य डिलेवरी करवाने के स्पेशलिस्ट डाॅ एस एस भाटी की मेहनत लगन व निष्ठा रंग लाई
कालन्द्री- कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार 22 मई को एक दिन में सामान्य और सफल प्रसव हुए । सामान्य डिलेवरी करवाने के स्पेशलिस्ट डाॅ एस एस भाटी ने शुक्रवार को सुबह से देर शाम तक लेबर रूम में ही काम किया और नतीजा एक दिन में 15 सामान्य डिलेवरी करवाकर इतिहास रच लिया । डाॅ एस एस भाटी के कार्यकाल में लगातार डिलीवरी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और लाॅकडाऊन की अवधी में अब तक डाॅ भाटी ने 338 सामान्य और सफल प्रसव करवाये ।