एक आईना भारत उदयपुर
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
*
उदयपुर युवा नेशनल योगा रेफरी श्री प्रीतम सिंह चूंडावत ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान व कोविड-19 के अगेंस्ट लाइव लगातार 151 बार सूर्य नमस्कार* कर के लोगो को जागरूक किया।
लोगो में अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग प्रणायाम के माध्यम से जन जागरूकता बड़ा रहे है।
*इससे पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर चूंडावत ने कई बार 108 सूर्य नमस्कार किए हे।*
चूंडावत का कहना है कि किसी भी मनुष्य में कोरोना जैसे वायरस से लडने के लिए अपार शक्ति हे, बस जरूरत है तो उसे जानने की। यदि नियमित रूप से योग प्रणायाम आदि किए जाए तो निश्चित रूप हर एक व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है।
साथ ही चूंडावत इन दिनों योग प्रणायाम के माध्यम से जन जागरूकता के साथ साथ अपने गाव डाकन कोटड़ा में 350 लोगो को अपनी पूरी टीम के साथ आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया ओर अपने आस पास के इलाकों में सेनेटाइजर का छिड़काव भी कर रहे हे।
Tags
agawari
ahore
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jalore
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews