कोविड़19 के तहत रोड़ला ग्राम में कर्फ्यू के तहत तहसीलदार आहोर ने किया रोड़ला गांव का दौरा


एक आईना भारत ।उम्मेदपुर


उम्मेदपुर के निकटवर्ती रोड़ला गांव में  कर्फ्यू क्षैत्र का आहोर तहसीलदार प्रदीप कुमार मालवीय व नायब तहसीलदार आहोर ने आज रोड़ला ग्राम का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया  तहसीलदार आहोर प्रदीप कुमार मालवीय ने कोर कमेटी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए इस मौके सरपंच हुकमसिंह राठौड़,पीईईओ मदनसिंह बालोत, पटवारी रमेशचन्द यादव, रोजगार सहायक गणेशाराम कुमावत, एएनएम कुसुमलता शर्मा, बीएलओ विक्रमसिंह राठौड़, सखाराम मीणा , रतिलाल मीणा,  पंचायत सहायक , कोर कमेटी सदस्य पत्रकार सुरेश गर्ग एवं पुलिस कांस्टेबल ओमप्रकाश व सुरेश कुमार  मौजूद थे।
और नया पुराने