एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
उम्मेदपुर के निकटवर्ती रोड़ला गांव में कर्फ्यू क्षैत्र का आहोर तहसीलदार प्रदीप कुमार मालवीय व नायब तहसीलदार आहोर ने आज रोड़ला ग्राम का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तहसीलदार आहोर प्रदीप कुमार मालवीय ने कोर कमेटी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए इस मौके सरपंच हुकमसिंह राठौड़,पीईईओ मदनसिंह बालोत, पटवारी रमेशचन्द यादव, रोजगार सहायक गणेशाराम कुमावत, एएनएम कुसुमलता शर्मा, बीएलओ विक्रमसिंह राठौड़, सखाराम मीणा , रतिलाल मीणा, पंचायत सहायक , कोर कमेटी सदस्य पत्रकार सुरेश गर्ग एवं पुलिस कांस्टेबल ओमप्रकाश व सुरेश कुमार मौजूद थे।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
ummedpur