रक्तदान शिविर का आयोजन, 20 युवाओ ने किया रक्तदान

एक आईना भारत 
सेतरावा
महेन्द्रसिंह भाटी (रायसर)
रक्तदान शिविर का आयोजन, 20 युवाओ ने किया रक्तदान 

लॉकडाउन के चलते ब्लड बैंकों में आई खून की कमी को देखते हुए चिकित्सकों की ओर से रक्तदान की अपील के बाद अब सामाजिक संगठन, संस्थाओं व समाजसेवियों ने आगे आकर लॉकडाउन नियमों की पालना करते हुए रक्तदान शिविर आयोजित करवाना शुरू कर दिया ।
ग्राम पंचायत दुगर के राजस्व गांव सुराणी में रोटरी बल्ड बैंक टीम द्वारा जेएनवीयु छात्र नेता अरूण भाकर के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

इस दौरान भाजपा मण्डल आगोलोई के संयोजक गुलाराम भादु ने रक्तदान करते हुए कहा कि कोरोना के दौरान दूसरे मरीजों के लिए खून की कमी आने लग गई थी, जिसको युवाओं ने रक्तदान शिविर के माध्यम से पूरा कर महान कार्य किया है ।

इस मौके पर रामेश्वर मुण्डण, सहीराम खिचड़, रुपम पालीवाल, सुरेन्द्र मुण्डण, राजसा सैन, त्रिलोक मुण्डण, पुनाराम खिचड़, खेताराम, मूलाराम, विजय मुण्डण, मनसा, खिंवराज ओड, हिम्मताराम सहित 20 युवाओ ने रक्तदान किया ।
और नया पुराने