गौपुत्र सेना पाली जिला प्रभारी दिनेश मेवाडा ने आपतकाल में 8वी बार किया रक्तदान।

एक आईना भारत 
दिलखुश गेहलोत
गौपुत्र सेना पाली जिला प्रभारी दिनेश मेवाडा ने आपतकाल में 8वी बार किया रक्तदान

सोजत- सोजत के राजकीय अस्पताल में गौपुत्र सेना को सुचना मिली  की सोजत सरकारी अस्पताल मे एक महिला को डिलेवरी होने वाली हे  B+ ब्लड की आवश्यकता हे ब्लड बैक के स्टाक मे भी B+ ब्लड उपलब्ध नही था। रिश्तेदारों के सभी सेपल लेने पर भी ब्लड नही मिला  तब  गौपुत्र सेना पाली  जिला प्रभारी  दिनेश मेवाडा ने आपातकाल में  प्रसूता के लिये रक्तदान किया। मेवाड़ा ने कहा की गोपुत्र सेना गौसेवा के साथ साथ मानव सेवा के लिये हमेशा तैयार है। किसी भी समय जरुरतमद ब्लड की आवश्यकता होने पर गौपुत्र सेना सोजत की टीम ब्लड उपलब्ध करवा देगी यह सेवा 2015 से सोजत मे चल रही हे। इस मोके पर दिनेश खिची ,नितेश साखला ,ललीत गेहलोत , ब्लड बैक स्टाप नवरत्न व्यास मौजूद रहे।
और नया पुराने