एक आईना भारत
सेतरावा
महेन्द्रसिंह भाटी (रायसर)
चान्दसमा (देचु) निवासी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर खुशालाराम पंवार व बेरू निवासी चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपाराम दोनो योध्दा जोधपुर से 1500 किलोमीटर दूर झारखंड के कोडरमा जिले के जामनगर ब्लाक मे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पद पर सेवाएं दे रहे है, ये कर्मवीर योद्धा समय मिलने पर वीडियो कॉलिंग से बात कर परिजनों को खुद के सुरक्षित होने का भरोसा दिलाते हैं इन्हें भी अकेले परिजनों की चिंता है तो परिवार वालों को हॉटस्पॉट वाले एरिया में काम करने की चिंता। इन्हें विश्वास है कि वे कोरोना को हराकर कर लौटेंगे ।
वहीं जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के कोरोना योद्धा निसंकोच परिवार से दूर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे है। शेरगढ के खिरजा खास निवासी आर. ए. एस. अश्विन के पंवार जोधपुर नगर निगम में उपायुक्त के पद पर नगर निगम के सम्पूर्ण क्षेत्र मे रोजाना 30000 खाद्य पैकेट बना कर वितरण, कोराना सम्बंधित आवश्यक खरीद, कर्मचारियों के सुरक्षा सामग्री का वितरण, शहर मे सूखी राशन सामग्री के वितरण की मानिरिटिंग कर रहे है।
वही डेलासर निवासी डाक्टर राजेंद्र गर्ग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बालेसर मे व उनकी पत्नी डाँ. मनीषा गर्ग 15 माह के बच्चे की जिम्मेदारी के साथ एसएन मेडिकल कालेज जोधपुर मे सेवा दे रहे है ।
सेतरावा
महेन्द्रसिंह भाटी (रायसर)
![]() |
जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्साधिकारी कोरोना योध्दा पंद्रह सौ किलोमीटर दूर कोडरमा झारखंड में दे रहे है सेवा |
चान्दसमा (देचु) निवासी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर खुशालाराम पंवार व बेरू निवासी चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपाराम दोनो योध्दा जोधपुर से 1500 किलोमीटर दूर झारखंड के कोडरमा जिले के जामनगर ब्लाक मे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पद पर सेवाएं दे रहे है, ये कर्मवीर योद्धा समय मिलने पर वीडियो कॉलिंग से बात कर परिजनों को खुद के सुरक्षित होने का भरोसा दिलाते हैं इन्हें भी अकेले परिजनों की चिंता है तो परिवार वालों को हॉटस्पॉट वाले एरिया में काम करने की चिंता। इन्हें विश्वास है कि वे कोरोना को हराकर कर लौटेंगे ।
वहीं जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के कोरोना योद्धा निसंकोच परिवार से दूर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे है। शेरगढ के खिरजा खास निवासी आर. ए. एस. अश्विन के पंवार जोधपुर नगर निगम में उपायुक्त के पद पर नगर निगम के सम्पूर्ण क्षेत्र मे रोजाना 30000 खाद्य पैकेट बना कर वितरण, कोराना सम्बंधित आवश्यक खरीद, कर्मचारियों के सुरक्षा सामग्री का वितरण, शहर मे सूखी राशन सामग्री के वितरण की मानिरिटिंग कर रहे है।
वही डेलासर निवासी डाक्टर राजेंद्र गर्ग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बालेसर मे व उनकी पत्नी डाँ. मनीषा गर्ग 15 माह के बच्चे की जिम्मेदारी के साथ एसएन मेडिकल कालेज जोधपुर मे सेवा दे रहे है ।
Tags
corona
Covid_19
ekaainabharat
Jodhpurjodhpurnews
Rajasthan
Rajasthan News
setrava
themirrorindia