भोपाल AIIMS में कोरोना योद्धा के रूप में निभा रहे हैं अपनी ड्यूटी !

एक आईना भारत 
जवानाराम देवासी 
भोपाल AIIMS में कोरोना योद्धा के रूप में निभा रहे हैं अपनी ड्यूटी  

वलदरा ग्राम पंचायत के  मुलेवा गांव के  पेमाराम मेघवाल  जो कि भोपाल ऐम्स में  नर्सिंग ऑफिसर्स पद पर कार्यरत हैं ! वे अपनी ड्यूटी कोरोना योद्धा के रूप में  निभा रहे हैं ! घर पर मिले हुए एक साल हुआ है , मा बाप फोन पर बात करके अपने बेटे को स्वस्थ्य को लेकर बात होती है, समय मिलने पर, इनके पिता वनाराम ने मजदूरी करके  कठिन परिस्थिति में कार्य कर अपने बेटे को शिक्षित कर राजकीय सेवा में जाने के काबिल बनाया ! जहां मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल कोरोना हॉटस्पॉट इलाका है ! एम्स में ज्यादातर कैश आते रहते हैं ! ऐसे इलाके में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है ! अपनी जान जोखिम में डालकर हर दिन रात एक कर देश के नागरिकों की सेवा में लगे हुए हैं ! अपनी सारी इच्छाओं को त्यागकर और परिवार से दूर रहते हुए दिल में सारा दर्द भूलाकर कोरोना वायरस को हराने लिए लगातर लड़ रहे हैं !

उपसरपंच प्रतिनिधि जवानाराम देवासी ने फोन करके उन्हें धन्यवाद दिया और उनका उत्साह बढ़ाया और कहां की हमें गर्व की हमारे क्षेत्र से दूसरे राज्य में अपनी सेवाएं दे रह
और नया पुराने

Column Right

Facebook