युवाओं ने समय का सदुपयोग करके लगाए 200 पौधे
मुलेवा :- निकटवर्ती बारवा मामाजी मंदिर के पास लॉकडाउन के चलते युवाओं ने सोशल डिस्टेंस रखते हुए , समय का सदुपयोग करके करीबन
200 पौधे लगाए ! यह पहल जसवंत सिंह राजपुरोहित ने की उन्होंने बताया कि यहां पर बारवा मामाजी मंदिर के पास से सभी कंटीली झाड़ियों को हटाया , आसपास साफ सफाई की ! इस समय जसवंत सिंह राजपुरोहित, सुनील चौधरी , देवेन्द्र सिंह राजुरोहित, फूलाराम माली, किशन सिंह, अमर सिंह , अभय सिंह आदि का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं