दिवगंत आत्मो को श्रदांजलि दी



एक आईना भारत/ संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना - कस्बे के माली समाज छात्रावास में  समाज के युवाओं ने  सड़क दुर्घटनाओं में जीवन खो चुके जबरा राम ,आसुराम व धापू देवी की आत्मा की शांति के लिये प्राथना कर श्रद्धाजलि दी |इस दौरान उपस्थित युवाओं ने दो मिनट का मौन रखा | सड़क मार्ग पर यात्रा करते समय सावधनिया बरतने का संदेश भी दिया | इस मौके पर सुरेश साखला, किशोर साखला,शांतिलाल,विरमाराम ,अशोक गहलोत,अमृत सोलंकी,गौतम गहलोत,केवलचंद,महेंद्र ,अशोक पंवार,राजू,किरण,भवर लाल,वासुदेव सहित कई युवा मौजूद रहे |
और नया पुराने