भामाशाह पहुंचे गरीब के द्वारा, एक क्विंटल गेहूं, 3000 रूपये सहित राशन दिया
एक आईना भारत / संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- कस्बे के स्थानीय प्रतिष्ठित भामाशाह व समाजसेवी संपतराज चंदनमल जिनाणी बागरेचा परिवार हाल बेंगलुरु द्वारा मंगलवार को लांकडाउन के दरमियान उपखंड मुख्यालय सिवाना के वार्ड संख्या 1 हिंगलाज कॉलोनी स्थित बेसहारा विधवा सायरा देवी व उनके दो नाबालिग बच्चों की सहायता के लिए स्थानीय समाजसेवी एवं अध्यक्ष श्री व्यापार संघ, सिवाना महेश कुमार नाहटा व प्रतिनिधि शांतिलाल देवासी, मदनलाल मेघवाल की टीम ने नायब तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित को साथ में लेकर बेसहारा परिवार के घर आंगन में जाकर उक्त विधवा शायरों देवी को ₹3000 नगद, ₹6000 की किराना सामग्री, चार कट्टा गेहूं ( 1 क्विंटल )व मास्क देकर सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर समाजसेवी महेश कुमार नाहटा ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार से अनुरोध किया कि उक्त वंचित बेसहारा परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास, खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ, विधवा पेंशन व समस्त सरकारी सहायता उपलब्ध करावे।इस दौरान वहा उपस्थित नायब तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित नें उक्त बेसहारा परिवार की विधवा शायरों देवी को कल तहसील कार्यालय आधार कार्ड राशन कार्ड सहित आवश्यक कागजात लेकर आने का कहते हुए खाद्य सुरक्षा योजना, पेंशन सहित अन्य सरकारी सहायता योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया।
Tags
प्रवीण कुमार.ekaainabharat
ek aaina bharat
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
mirror india news
Rajasthan
Rajasthan News
themirrorindia
themirrorindia rajasthan