नरेगा कार्य का किया निरीक्षण व कोरोना महामारी के बारे में लोगो को किया जागरूक

                

एक आईना भारत नागौर
संवाददाता प्रकाश इंदलिया
नागौर ग्राम पंचायत मुंडासर के पिथोलाई ग्राम में चल रहे नरेगा कार्य का आज निरीक्षण किया गया !
ग्रामपंचायत मुंडासर में निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ तकनीकी सहायक अनिल कुमार स्वामी ने निरीक्षण के साथ सभी को कोरोना महामारी से कैसे बच जा सकता है इसके बारे में बताया व सामाजिक दूरी को बनाये रखे समय समय पर हाथों को साबुन से जरूर  साफ करे सरपंच वीरेंद्रपाल सिंह कड़ेला द्वारा  सभी को मास्क वितरण किये गए इस दौरान सरपंच वीरेंद्रपाल सिंह कड़ेला ने सभी नरेगा श्रमिको  को बताया कि  जो भी प्रवासी बाहर से आता है उसकी सूचना तुरंत ग्रामपंचायत में सरपंच  वार्डपंच व संबंधित कर्मचारी को जरूर दे 
 इस दौरान ग्रामसेवक मोहमद आसिफ   , कनिष्ठलिपिक विनोद माल व मेट सुभाष चंद इंदलिया व अन्य ग्रामपंचायत के सदस्य उपस्थित रहे हैं
और नया पुराने