गुडा़ से कोरोना जांच के लिए 33 सैंपल भेजे
एक आईना भारत/ संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- कस्बे के निकटवर्ती गुडां गाँव में जगदीश राजपुरोहित के कोरोना पोजिटीव आने के बाद जगदीश के परिवार के सदस्य एवं सम्पर्क वाले व्यक्तियों के सेम्पल लिए गए! बालोंतरा नाहटा अस्पताल से आई टीम के सदस्य खेताराम बेनिवाल, एवं जितेंद्र कुमार ने 33 सेम्पल कलेक्ट किए! इस दौरान खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डां. सजय शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डां. एस डी बोडा़,बी पी एस नरेश जोशी, वरिष्ठ चिकित्साकर्मी रोशनलाल माथुर, ए एन एम सावित्री, सिद्दार्थ कुमार गौरव, पी ई ई ओ, एवं चेतनदास उपस्थित रहें!