उम्मेदपुर में एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कोविड़-19 के बारे में लोगों को कर रही हैं जागरुक


 एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
 उम्मेदपुर ग्राम पंचायत  के गांवों में एएनएम व आगनवाडी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कोविड-19 के बारे में लोगों को जागरूक कर रही हैं उम्मेदपुर ग्रामपंचायत की एएनएम मोवनी कुमारी ने बताया की एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व साथीन  मोरु, मोरली, उम्मेदपुर, मालपुरा मे प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर कोविड-19 के   बचाव व  ग्राम पंचायत के अधीनस्थ समस्त ग्राम के लोगों वह बाहर से आए प्रवासियों के स्वास्थ्य की जानकारी व कोविड-19 के संक्रमण के बचाव हेतु एएनएम  व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  कोरोना योद्धा के रूप में सराहनीय कार्य कर रही हैं।लोगो को लॉक डाउन की पालना करने व सोशल डिस्टेंस को भी ध्यान में रखने की सलाह दे रही है मंगलवार को स्वास्थ्यकर्मी  एएनएम उम्मेदपुर मोवनी कुमारी, एएनएम मोरू सुनीता,साथिन शकुंलता कंवर मोरु, आंगनवाडी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखागोस्वामी, मंजू कंवर, चंदा देवी, सरोज कुमारी ,मालपुरा आंगनवाडी कार्यकर्ता शान्ति देवी,मोरुआगनवाडी कार्यकर्ता गुलाब कंवर,  छैल कंवर बालोत ,  लीला देवी, पंचायत सहायक खुशाल सिंह बालोत ,  कल्याण सिंह बालोत मोरू व उम्मेदपुर पटवारी  पुष्पेंद्रसिंह शेखावत ने लोगों को कोविड-19 के बचाव हेतु लोगो को जागरूक किया और बाहर से आए प्रवासियों से घर पर ही रहने की सलाह दी व ग्रामीणो ने बताया की जबसे लॉकडाउन चल रहा है जब से एएनएम मोवनी कुमारी व सविता सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कोराना योद्धा के रूप में सराहनीय कार्य करना बताया तथा एएनएम मोवनी कुमारी कई वर्षों से उम्मेदपुर कस्बे में बहुत ही अच्छी सेवाएं दे रही है ।
और नया पुराने