परसराम के पिता, छोटा भाई, दो चाचा रेड जोन घोषित जोधपुर क्षेत्र में पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे
रिपोर्टर - श्रवणसिंह सिसोदिया
लूणावास खारा
वैश्विक कोरोना महामारी में लूणावास खारा खोखरो की ढाणी के एक ही परिवार के पास सदस्य कोरोना योद्धा बनकर कोरोना संक्रमण से लोगों की सुरक्षा व इलाज के लिए अपनी बखूबी ड्यूटी निभा रहे हैं परसाराम विश्नोई अपने नौकरी की शुरुआत करते हुए पहली बार ड्यूटी गया घर से 2200किलोमीटर दूर लोगों की सुरक्षा हेतु अपनी आसाम में रेलवे विभाग में नर्सिंग सुप्रिंडेंट के पद पर कार्यरत हैं विश्व भर में फैली कोरोना महामारी के कारण परसाराम चिकित्सकों के साथ मिलकर कोविड अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहा है । परसाराम का कहना है कि नर्सिंग सुप्रिडेंट के पद पर तैनात परसाराम ने बताया कि पिछले दो महीनों से लगातार अपनी सेवाए दे रहे हैं ,इस बीच अपने परिवाजनों से लगातार हौसला मिलता रहता है ।आज में किसी गरीब,पीड़ित के काम आ रहा हूं यह मेरा सौभाग्य है।
अब देश में फैली कोरोना महामारी नष्ट होने के बाद ही वापस घर आएगा । जब तक देश में कोरोना है तब तक लोगों के इलाज व उनके बचाव यह अपनी ड्यूटी करना ही मेरा धर्म है परसराम विश्नोई के पिता इंद्रा राम विश्नोई हेड कांस्टेबल के पद पर जोधपुर में और छोटा भाई रमेश बोरानाडा थाने में झंवर फांटा स्थित विश्वविधालय में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बीच ड्यूटी करके लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए दिन-रात लगा हुआ है दो चाचा कोरोना संक्रमण से रेड जोन घोषित जोधपुर जिले के क्षेत्र में पुलिस विभाग में कोरोना योद्धा बनकर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं l
परिवार के 5 कोरोना योद्धा दे रहे हैं अपनी सेवाएं
परसाराम विश्नोई आसाम में रेलवे विभाग में नर्सिंग सुप्रिंडेंट के पद पर कार्यरत हैं,
परसाराम के पिता इंद्राराम विश्नोई जोधपुर जैसे हॉट स्पॉट क्षेत्र में पुलिसकर्मी के रूप में तैनात है।इंद्राराम हेड कांस्टेबल पद पर हाल 1पुलिया चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे हैं
जबकि छोटा भाई रमेश बोरानाडा थाने में झंवर फांटा स्थित विश्वविधालय में कोराना पॉजिटिव मरीजों के बीच अपनी सेवाए दे रहे हैं।
छोटे चाचा देवाराम बिशनोई देवनगर थाना क्षेत्र में कांस्टेबल पद पर कार्यरत हैं साथ ही जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे है
बड़े चाचा पन्ना राम बिश्नोई शेरगढ़ थाना के एस आई के पद पर कार्यरत है ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिन रात अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं
गाँव, समाज, रिशतेदार के सभी लोग इस परिवार के जोश व जज्बे देखकर सलाम कर रहा है ।