कोरोना और लॉक डाउन से हमें यह बात सीखने को जरूर मिलती है !

एक आईना भारत / आहोर

मुलेवा -देशभर में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जवानाराम देवासी उपसरपंच प्रतिनिधि वलदरा  ने बताया कि कोरोना और  लॉक डाउन से हमें बहुत सारी बात सीखने को मिलती है , जो अपने जीवन में उतारनी चाहिए !  जैसे जीवन में अपने आगे घर खर्च के लिए नगद राशि  घर पर रखनी चाहिए ! लॉक डाउन ने हमें यह भी सीखा दिया कि जीवन जीने के लिए बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती, सब्जी रोटी का खर्च बहुत कम होता है, ज्यादा खर्चा तो लाइफस्टाइल का होता है, पैसा
सिर्फ अभिमान है अगर पैसा सबकुछ होता तो कोरोना  से मरने वाले बिना कफन के नहीं जाते ! कोरोना से मरने वाले लाखों लोगों ने नहीं सोचा होगा की वो इतनी जल्दी तड़फ तड़फ कर मर जाएंगे, ऐसी कोई दवाई भी नहीं होगी जिसको वो अपने जीवन काल में संचित लाखों रुपयों से खरीद पाएंगे ! जिंदगी के हर पल को अपने बंधु बांधवों के साथ हमेशा खुशी से जियो , ये सोच कर कि मौत कभी भी अा सकती है ! जिंदगी में किसी से वैर भाव नहीं रखना चाहिए, हर व्यक्ति से मिलकर रहना एवं दूसरो की सहायता करनी चाहिए ! कारोना  ने सीखा दिया कि प्रकृति के सामने मनुष्य बहुत छोटा है, प्रकृति में जानवरों से हमेशा लगाव रखना चाहिए, अच्छे कर्म और अच्छे धर्म करना चाहिए , और अपनी आदत योग प्राणायाम करने में भी डालनी चाहिए !
और नया पुराने