एक आईना भारत
खींवसर संवाददाता राकेश प्रजापत
खींवसर उपखण्ड क्षेत्र टांकला में स्क्रीनिंग सेंटर स्थापित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य उपखण्ड क्षैत्र खींवसर में बाहरी राज्यों व जिलों से आने वाले प्रवासियों व श्रमिकों की गहनता से स्क्रीनिंग करना | पुलिस नाका टांकला पर प्रवासीयों व श्रमिकों के वाहनों को रुकवाकर कंपाउंडर शैतान राम चौधरी द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है। और उन्हें संबंधित पीईईओ को सूचित करके उन्हें संबंधित पीईईओ के पास भेजा जा रहा है। जिसमें खींवसर एस डी एम के निर्देशानुसार कॉन्स्टेबल आसुराम मीणा पटवारी रेवन्त राम प्रजापत पटवारी चुनाराम सारण स्क्रीनिंग सेंटर पर अपने समय पर ड्यूटी दे रहे हैं।
खींवसर संवाददाता राकेश प्रजापत
![]() |
नागौर जोधपुर हाईवे पर टांकला मे स्थापित किया स्क्रीनिंग सेंटर |