प्रेमसिंह ने लाॅकडाउन के महासंकट में अपने पिता स्व.
गोगसिंह की 12 वीं पुण्यतिथि में यह चारा डलवाया
एक आईना भारत
सवांददाता प्रकाश इंदलिया
नागौर। लाॅकडाउन की वजह से प्रेमसिंह राठौड़ का नेपाल से स्वदेश आना नहीं हुआ आखिर सोचा अपने स्व. पिता गोगसिंह राठौड़ की 18 मई के दिन 12 वीं पुण्यतिथि पर क्या करें।
उन्होने विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में पीड़ित गोवंश हेतु 5 पिकअप सुखा चारा अपने भाणजे महेन्द्रसिंह राठौड़ व परिचित खुमाराम सिंवर के साथ भिजवाया और उसके फोटो विडियो नेपाल बैठे-बैठे देखा तो आंखों में पिता की याद में आंसु आ गये, लेकिन साथ ही खुशी का भी अनुभव हुआ कि पीड़ित गोवंश हेतु लाॅकडाउन में यह पुण्य का कार्य ठीक हुआ।
गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि वर्तमान में नेपाल के जापा,भदरपुर में रह रहे हैं, स्व. पिता की पुण्यतिथि पर इस बार लाॅकडाउन होने की वजह से सत्संग जागरण भी नहीं हो सकता तो प्रेमसिंह राठौड़ ने सन्देश भेजा कि महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज गो चिकित्सालय के सत्संग भवन में कुछ समय मेरे स्व. पिता की पुण्यतिथि पर कीर्तन व सत्संग कर देते है तो हमें आत्मशांति मिलेगी, इस हेतु सत्संग व कीर्तन का विडियो भी उन्हें भेजा गया ।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
nagour
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews