एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती पावटा ग्राम पंचायत में सोमवार को तीन कोरोना पोजिटीव मरीज मिले।जानकारी के अनुसार पावटा निवासी दलिचन्द अहमदाबाद से पावटा आये थे, पलासिया कला निवासी शंकरलाल प्रजापत व खिमाराम प्रजापत मुम्बई से एक निजी बस से पलासिया आये थे । चिकित्सा विभाग के आयोजित केम्प मे उनके सेम्पल लेने के बाद उनको होम क्वरेंटाइन किया गया था।सोमवार को ही उसकी रिपोर्ट मिली,जिसमें पाँजिटिव बताया गया।रिपोर्ट मिलने के बाद चिकित्साक विभाग के डॉक्टर देवराजसिह राजपुरोहित हरजी ,सतिश परमार हरजी, पावटा कम्पाउंडर अनिल मालवीय ,नारायण लाल,सरपंच तेजसिंह बालोत रसियावास ,उम्मेदपुर पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई राजेश कुमार ,समाजसेवी नगाराम बाराड़ा, पारस माली उम्मेदपुर सहित प्रशासन सतर्क हो गया।और 108 एबुंलेंस से उनको जालोर के लिए रवाना किया ।उनके बाद उनके घरों में प्रशासन द्वारा सेनेटाइजर से छिटकाव किया गया।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jalore
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews
ummedpur