पी पी चौधरी को वी सी के जरिए मंडल अध्यक्ष ने जन समस्याओं से अवगत कराया

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह



आज वीडियो कॉलिंग के जरिए पाली सांसद पी पी चौधरी जी द्वारा जनसंवाद किया गया जिसमें विधायक और मंडल अध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ता वह आम जनता से बातचीत की गई, जगदीश सिंह राजपुरोहित चाडवास मंडल अध्यक्ष द्वारा किसानों की समस्याओं जैसे चने की और मेहंदी की खरीदी नहीं हो रही है सरकार द्वारा ऐसे में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और सोजत से लुंडावास के बीच में मेन रोड पर एक दारू का ठेका खुला हुआ है जिसको बंद करवाने के लिए पीपी चौधरी से अपील की और इस ठेके से आमजन को कितनी परेशानी हो रही है इस बारे में अवगत कराया और चाडवास मंडल के 13 पंचायतों में पानी की समस्या है इसलिए पानी की समस्या के समाधान हेतु आग्रह किया गया व सादुल सिंह और चक्रवर्ती की सिंह ने भी सांसद महोदय से आग्रह कीया की मध्यम वर्गीय परिवारों के खाद्य सुरक्षा मैं नाम जुड़वा कर योजना के लाभार्थी बनावे
 इस मौके पर हरीश कुमार सीरवी, जगदीश सिंह चाडवास, शैतान सिंह,जितेंद्र सिंह, गजेंद्र ओझा, मानसिंह मालपुरिया, कमल व्यास, कमल गोयल, आशीष सोनी, दलपत सिंह, आदि उपस्थित रहे
और नया पुराने

Column Right

Facebook