नेता प्रतिपक्ष पाली गोवर्धन देवासी ने बाटे 600 मास्क



एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

पाली: पाली युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व  नेता प्रतिपक्ष पंचयात समिति पाली गोवर्धन देवासी ने अपने पंचायत भांगेसर व भालेलाव में 600 मास्क मनरेगा श्रमिको व ग्रामीणो को बाटे ।जिसमे वैश्विक बीमारी कोरोना के बचाव हेतु मास्क की उपयोगिता के बारे में बताया कि यह बीमारी सवर्प्रथम नाक व मुँह से शरीर मे प्रवेश करती है और फिर सम्पूर्ण शरीर मे प्रवेश कर शरीर को कमजोर करती है।सभी ग्रामीणों को मास्क लगाने से कोरोना बचाव के बारे में बताया इस मौके पर मुकेश पालीवाल,  मनोहर सेन, पुष्पेन्द्र, गोपाराम देवासी, माणक देवासी, भीमाराम देवासी ,अयूब भाई श्रवण पूरी अर्जुन सिंह जी  सहित कई गणमान्य नागरिक साथ थे
और नया पुराने