पुलिस निरीक्षक विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन




एक आईना भारत  जालोर

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी 


जालोर। चूरू जिले के पुलिस थाना राजगढ़ के निरीक्षक स्व. विष्णुदत्त विश्नोई के बहुचर्चित आत्महत्या प्रकरण की निष्पक्ष जांच सीबीआई से करवाने को लेकर डॉ. भजन डूडी के नेतृत्व में संघर्ष समिति ने जिला कलेक्टर जालोर हिमांशु गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

संयोजक रामगोपाल विश्नोई ने बताया कि विष्णुदत्त बिश्नोई एक ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी थे जिन्होंने पूर्ण निष्पक्षता और निडरता के साथ सदैव राजकार्य संपादित किया। उनके द्वारा आत्महत्या करना संदेहास्पद प्रतीत होता है इसलिए निष्पक्ष जांच हेतु केंद्रीय जांच एजेंसी से अनुसन्धान करवाया जाना जरूरी है ताकि समाज के समक्ष सच्चाई सामने आए और मृतक परिवार को न्याय मिल सकें। इस अवसर पर डॉ भजन डूडी, रामगोपाल विश्नोई, डॉ प्रकाश बिश्नोई, डॉ मानवेन्द्र खीचड़, डॉ महेंद्र कड़वासरा, कृष्ण मांजू, मांगीलाल जानी, ओमप्रकाश बिश्नोई, डॉ बुद्धाराम, डॉ महेंद्र, डॉ सुनील सहित कई जने उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook