एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
योद्धा जंग लड़ कर अपने देशवासियों की रक्षा करते है वह चाहे सीमा पर सैनिक माइनस तापमान झेलते हो या फिलहाल इस महामारी में प्लस में झेल रहे हो आज ऐसे ही कोरोना योद्धा की बात कर रहे हैं
कोविड-केयर सेंटर में लगे चिकित्सा कर्मी को पहनना होता है छाते के कपडे के बने PPE किट वस्त्र जो पूर्ण तय वायरस के प्रवेश को शरीर पर लगने से रोकता है।
कोरोना योद्धा के रूप में कार्यरत चिकित्सा कर्मी मेल नर्स गजेंद्र सिंगारिया सोजत सिटी,पदस्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोदरिया(सुमेरपुर) से अब कोविड-केयर सेंटर सुमेरपुर में 30 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाज मैं लगे है ।
आपके हौसलें, आत्मविश्वास और सेवा को जो इस वैश्विक महामारी में भी अपनों से दूर रह कर आम जन की सेवा में तत्पर हो । आप स्थानीय जटियो का बास सोजत हीरालाल सिंगाड़िया रिटायर्ड प्रधानाध्यापक के सुपुत्र है । आपको मेलनर्स पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोदरिया(सुमेरपुर) आपको सेवा देने का मौका मिला उसी क्रम से कोरोना जैसी महामारी में भगवान महावीर अस्पताल सुमेरपुर के परिसर में संचालित आइसोलेशन वार्ड में चार्ज दिया गया और बाद में विभिन्न जरूरत के अनुसार आपको अलग अलग स्थान पर सेवा देने का मौका प्राप्त हुआ और कोरोना से देश की लड़ाई को जिताने हेतु निवेदन किया गया । देश के कर्ज और फर्ज को अपने घर,परिवार और बच्चों से ज्यादा महत्व देते हुए सहर्ष स्वीकार कर आज आप अपने फर्ज का निर्वहन करते कोविड-केयर सेंटर सुमेरपुर में सेवा दे रहे है । आप के परिवार में 2 जुड़वा छोटे बच्चे भी है जो क्रमशः 4 साल के चिंकू और चिंकी है ।
हमारी संस्थान पुनः एक बार आपके कोरोना योद्धा होने पर गर्व करती है और सोजत के अमूल्य सम्पदा हो आप । हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है ।
सोजत कुलदीप सिंह
योद्धा जंग लड़ कर अपने देशवासियों की रक्षा करते है वह चाहे सीमा पर सैनिक माइनस तापमान झेलते हो या फिलहाल इस महामारी में प्लस में झेल रहे हो आज ऐसे ही कोरोना योद्धा की बात कर रहे हैं
कोविड-केयर सेंटर में लगे चिकित्सा कर्मी को पहनना होता है छाते के कपडे के बने PPE किट वस्त्र जो पूर्ण तय वायरस के प्रवेश को शरीर पर लगने से रोकता है।
कोरोना योद्धा के रूप में कार्यरत चिकित्सा कर्मी मेल नर्स गजेंद्र सिंगारिया सोजत सिटी,पदस्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोदरिया(सुमेरपुर) से अब कोविड-केयर सेंटर सुमेरपुर में 30 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाज मैं लगे है ।
आपके हौसलें, आत्मविश्वास और सेवा को जो इस वैश्विक महामारी में भी अपनों से दूर रह कर आम जन की सेवा में तत्पर हो । आप स्थानीय जटियो का बास सोजत हीरालाल सिंगाड़िया रिटायर्ड प्रधानाध्यापक के सुपुत्र है । आपको मेलनर्स पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोदरिया(सुमेरपुर) आपको सेवा देने का मौका मिला उसी क्रम से कोरोना जैसी महामारी में भगवान महावीर अस्पताल सुमेरपुर के परिसर में संचालित आइसोलेशन वार्ड में चार्ज दिया गया और बाद में विभिन्न जरूरत के अनुसार आपको अलग अलग स्थान पर सेवा देने का मौका प्राप्त हुआ और कोरोना से देश की लड़ाई को जिताने हेतु निवेदन किया गया । देश के कर्ज और फर्ज को अपने घर,परिवार और बच्चों से ज्यादा महत्व देते हुए सहर्ष स्वीकार कर आज आप अपने फर्ज का निर्वहन करते कोविड-केयर सेंटर सुमेरपुर में सेवा दे रहे है । आप के परिवार में 2 जुड़वा छोटे बच्चे भी है जो क्रमशः 4 साल के चिंकू और चिंकी है ।
हमारी संस्थान पुनः एक बार आपके कोरोना योद्धा होने पर गर्व करती है और सोजत के अमूल्य सम्पदा हो आप । हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है ।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sojat