नरेगा स्थल पर श्रमिकों का चिकित्सा टीम ने किया स्वास्थ्य प्रशिक्षण व बाटी दवाइयां

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह





पाली जिले के ब्लॉक सोजत सिटी के  प्राथमिक चिकित्सा केंद्र रुपावास के चिकित्सा टीम ने थर्मल स्कैनिंग  करके उसके मर्ज के अनुसार दवाइयां बाटी ! चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र शर्मा ने बताया कि रुपावास में नरेगा की चल रही 4 जगह पर लगभग 500 नरेगा कर्मियों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया वह दवाइयों का वितरण किया गया साथ ही कोरोना महामारी के चलते मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंसिंग से कार्य करने की सलाह दी गई, इस कार्य में, चिकित्सा अधिकारी डॉ शर्मा, आशा सुपरवाइजर नीलेश राव,डेटा ऑपरेटर नितेश श्रीमाली  एएनएम सुनीता कुमारी, मेल नर्स संजय गहलोत, लैब असिस्टेंट प्रवीण कुमार,आशा सन्तोष घाची व नत्थू लाल ने सहयोग किया, साथ ही इस कार्य में सरपंच पुत्र भागीरथ देवासी का भी भरपूर सहयोग रहा ।।टीम का  ऐसे स्वास्थ्य प्रशिक्षण लगातार करते रहने का एलान हुआ
और नया पुराने