एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों के श्रमिकों व मजदूरो को काम धंधा नहीं मिलने के कारण परेशान हो रहे थे । राजस्थान सरकार द्वारा इन श्रमिकों की संवेदना को समझते हुये बस व ट्रेन द्वारा समय-समय पर अलग अलग राज्यों में भेजा जा रहा है । इसी के तहत सोजत उपखंड मे परेशान हो रहे मजदूरों को आज राजस्थान रोडवेज़ की 3 बसो द्वारा श्रमिक व मजदूर परिवारों को बिहार राज्य के लिए रवाना किया गया इससे पूर्व उपखंड के सभी श्रमिकों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत मे एकत्रित किया गया । जहां आवश्यक सुविधाएं व चाय नाश्ता के साथ भोजन उपलब्ध कराया गया । चिकित्सा जांच व सैनैटराइज करने के पश्चात सोजत के ऊर्जावान नायब तहसीलदार भागीरथ चौधरी द्वारा इनको बिहार राज्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान नगरपालिका के सद्दाम हुसैन, कपिल देव,अर्जुन सेन, विनोद परिहार, व बुथ लेवल अधिकारी मंगलसिंह,उपखंड कार्यालय के मनोहर पालडिया, महेंद्र सिंगाडिया,हैमन्त सौलंकी,संपत पंवार,बुद्धाराम,सज्जन बोराणा,सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे । बसो से रवाना होते हुये मजदूरों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रशासन का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।
सोजत कुलदीप सिंह
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों के श्रमिकों व मजदूरो को काम धंधा नहीं मिलने के कारण परेशान हो रहे थे । राजस्थान सरकार द्वारा इन श्रमिकों की संवेदना को समझते हुये बस व ट्रेन द्वारा समय-समय पर अलग अलग राज्यों में भेजा जा रहा है । इसी के तहत सोजत उपखंड मे परेशान हो रहे मजदूरों को आज राजस्थान रोडवेज़ की 3 बसो द्वारा श्रमिक व मजदूर परिवारों को बिहार राज्य के लिए रवाना किया गया इससे पूर्व उपखंड के सभी श्रमिकों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत मे एकत्रित किया गया । जहां आवश्यक सुविधाएं व चाय नाश्ता के साथ भोजन उपलब्ध कराया गया । चिकित्सा जांच व सैनैटराइज करने के पश्चात सोजत के ऊर्जावान नायब तहसीलदार भागीरथ चौधरी द्वारा इनको बिहार राज्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान नगरपालिका के सद्दाम हुसैन, कपिल देव,अर्जुन सेन, विनोद परिहार, व बुथ लेवल अधिकारी मंगलसिंह,उपखंड कार्यालय के मनोहर पालडिया, महेंद्र सिंगाडिया,हैमन्त सौलंकी,संपत पंवार,बुद्धाराम,सज्जन बोराणा,सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे । बसो से रवाना होते हुये मजदूरों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रशासन का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sojat