सोजत रोड में कलेक्टर अंशदीप ने कंटेन्मेंट जॉन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।



सोजत रोड.
कस्बे में पाली जिला कलेक्टर अंशदीप व एस पी राहुल कोटोकी ने कस्बे के कोरोना संक्रमित क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सोजत एस डी एम दौलत राम चौधरी,तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह भाटी,थानाधिकारी सीमा जाखड़ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
व्यापारियों की कंटेन्मेंट जॉन को कम करने की मांग पर कलेक्टर ने कहा कि हमारी टीम इस पर काम कर रही है। कन्टेन्टमेंट एरिया को छोटा करने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया।
मरीजों की बढ़ती संख्या का भी हवाला दिया और कहा कि जहाँ सम्भव हुआ वहाँ व्यापारियों को नियमानुसार छूट भी देने पर विचार किया जाएगा।
इस मौके तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह भाटी,सोजत विकास अधिकारी कवर लाल सोनी, थानाधिकारी सीमा जाखड़, सोजत ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जस्सा राम चौधरी,पी ई ई ओ जयदेव शर्मा, पूर्व उपप्रधान अजय सिंह कच्छवाह,आर आई कमलेश मीणा, पंचायत प्रसार अधिकारी महिपाल सिंह लखावत, रामचंद्र मालवीय,ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह जैतावत आदि मौजूद थे।
कंटेन्मेंट जॉन को कम करने को लेकर सोजत विधायक शोभा चौहान ने सोमवार को ही कलेक्टर से फोन पर चर्चा की थी।
और नया पुराने