सिरोही-जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 8, बढ़ता कोरोना का असर

सिरोही से बड़ी खबर 

एक आईना भारत सिरोही

हितेश रावल की रिपोर्ट 

कोरोना के 4 नए मामले आये सामने 01 आबूरोड, 3 जामोतरा में पाए गए पॉजिटिव मरीज आए थे अहमदाबाद से 

सिरोही | जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों में हुई बढ़ोतरी। कोरोना के चार नए मामले आये सामने। एक आबूरोड व तीन जावाल के निकटवर्ती जामोत्तरा के मिले पॉजिटिव । जामोत्तरा पाए गए तीनों पॉजिटिव मरीज गुजरात के अहमदाबाद से आए थे । सिरोही जिले में अभी तक कुल 8 कोरोना पॉजिटिव मामले। सीएमएस ओ डॉ राजेश कुमार ने पुष्टि की।
और नया पुराने