बाहर राज्य से आए खरोकडा गांव के बाहर लोगों को क्वारंटाइन के लिए बनाई झोपडी
एक आइना भारत /अशोक राजपुरोहित
रानी: नादान भाटान पंचायत के गांव खरोकडा में दूसरे राज्यों से अब तक 120 प्रवासी आ चुके हैं गांव में लोगों को एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने होम क्वारंटाइन किया हुआ हैं गांव के युवाओं ने प्रवासियों के लिए गांव के बहार रहने के लिए झोपडी तैयार की। चिकित्सकों की टीम प्रतिदिन गांवो में घर -घर जाकर होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की जांच कर रही हैं विध्या स्वीट ग्रुप के चेयरमैन इंदरसिंह राजपुरोहित के पुरे परिवार के साथ गांव के बहार रहने के लिए राजपुरोहित युवाओ ने मिलकर झोपडी तैयार की गई है इंदरसिंह राजपुरोहित ने कहा है कि मुसीबत के इस वक्त में गांव तथा सरकार के हितार्थ कार्य करने का है हम सभी को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करना है होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को दैनिक गतिविधियों पर डाँ.मिनाक्षी ,सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव एंव पुलिस के मदद से कडी नजर भी रखी जा रही है राहत की बात है यह हैं कि चिकित्सकों की टीम को अभी तक होम क्वारंटाइन में रह रहे किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले है प्रवासियों के लिए राजपुरोहित युवाओ ने ये अच्छी पहल की है राजपुरोहित युवाओं में अशोक सिंह, उम्मेद सिंह, राजुसिंह, जितेन्द्र सिंह गजेन्द्र सिंह, राजू सिंह, रवि सिंह का सहयोग अहम था।
कोई टिप्पणी नहीं