एक आईना भारत
सिरोही
 |
पांच गांवों में एक लाइनमेन,बार बार बिजली लाईन फाल्ट होने से लोगों को हो रही है परेशानी
|
कालन्द्री- निकट के वराल सिलोईया सरतरा वलदरा कुमा गांव में बिजली विभाग कालन्द्री का मात्र एक लाईन मेन कार्यरत हैं जबकी पांच गांव आते हैं और बड़ा और लम्बा श्रेत्र आता है जिससे बिजली लाईन फाल्ट होने की समस्या बार बार आ रही है जिससे बार बार बिजली आपूर्ति बंद होती हैं लाक डाउन को लेकर लोग घरों में हैं तथा गर्मी और धूप का ग्राफ दिनोदिन बढ़ता जा रहा है और बार बार बिजली कटौती से लोगों को भारी मुसीबते झेलनी पड़ रहीं हैं । किसान नेता दिलीपसिह राठौड़ ने बताया की दोपहर में भयंकर गर्मी रहती है और पांच गांव में एक ही कार्मिक लाईन मेन होने से समय पर बिजली लाईन की मरम्मत नहीं हो पाती जिससे लोगों को भारी मुसीबते झेलनी पड़ रहीं हैं तथा फाल्ट बार बार मिलने से एक आदमी सभी जगह समय पर नहीं पहुंच पाता ।
इनका कहना
पांच गांवों में एक ही लाइनमेन होने से समस्या आ रही है जल्द समाधान करने की कोशिश करेंगे
नवीन कुमार
कनिष्ठ अभियंता बिजली विभाग कालन्द्री