2385 की रिपोर्ट नेगिटिव, 672 की रिपोर्ट आना शेष वहीं नागौर, जिले में कुल 117 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले वहीं

एक आईना भारत

नावां सिटी संवाददाता कानाराम प्रजापती डाबसी

नागौर में अब तक 3174 सैम्पल, 117 कोरोना पाॅजिटिव, नागौर जिले में अब तक 2502 सैम्पल की रिपोर्ट मिली

अब तक दो कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की मौत हो गई  दोनों ही बासनी बेहलिमा के निवासी थे।
नागौर जिले में शनिवार को एक ही दिन में 126 नए सैम्पल लिए गए जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय जेएलएन अस्पताल, नागौर की ओर से शनिवार को 39, राजकीय अस्पताल कुचामन सिटी में 08, राजकीय जी.आर. सरावगी हाॅस्पिटल, लाडनूं में 40, मकराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 11 तथा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नावां में 24 तथा राजकीय बांगड़ अस्पताल, डीडवाना में 4 नए सैम्पल लिए गए।  कोरोना पाॅजिटिव आए मरीजों की काटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर सैम्पलिंग का काम जारी है।  राजकीय जेएलएन अस्पताल में शनिवार को 04 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आने के बाद उन्हें हाॅस्पिटल से रिलीव करते हुए संस्थागत क्यूरांटाइन में भेज दिया गया है। ये भी लाडनूं से रैफर किए गए कोरोना पाॅजिटिव मरीज थे।
इससे पूर्व गत शुक्रवार को 14 तथा गत गुरूवार को 04 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आने के बाद उन्हें हाॅस्पिटल से रिलीव करते हुए संस्थागत क्यूरांटाइन में भेजा जा चुका है। वहीं इससे पूर्व  जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती नागौर जिले के नौ कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की सैकण्ड सैम्पल रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है।

एट ए ग्लांस
राजकीय अस्पताल का नाम अब तक सैम्पल लिए गए
राजकीय जेएलएन अस्पताल, नागौर 1538
राजकीय बांगड़ अस्पताल, डीडवाना 212
राजकीय जीआर सरावगी अस्पताल, लाडनूं 505
राजकीय अस्पताल, कुचामन सिटी 610
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मकराना 167
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, परबतसर 103
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नावां सिटी में 39
और नया पुराने