पाली जिला कांग्रेस अध्यक्ष चाडवास ने नरेगा मजदूरों को बांटे मास्क व साबुन

एक आइना भारत /रानी
संवाददाता अशोक राजपुरोहित


रानी : इन दिनों जिले में मनरेगा का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में श्रमिकों को काम उपलब्ध कराना है। पंचायत समिति सदस्य रेखा परिहार के आगृह पर पाली जिला कांग्रेस अध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास मजदूरों से मिलकर काम का निरीक्षण किया।रानी पंचायत के गांव जवाली व ढारिया पहुँचकर उन्होंने मजदूरों को मास्क व साबुन बांटे और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा ।इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य रेखा परिहार जवाली, नेता प्रतिपक्ष पाली गोवर्धन देवासी,  पाली जिला कांग्रेस  आई. टी. सेल जिला संयोजक रणजीत सिंह भादरलाऊ, विधानसभा अध्य्क्ष चंद्रकांत मारु,जिला महासचिव भेरु सिंह ठाकुरला,  जवाली सरपंच जुगराज जेन, उपसरपंच महेंद्र सिंह,  वार्डपंच मोहनलाल , मनोहर सिंह राजपुरोहित, सोमेसर चौकी इंचार्ज करण सिंह, कॉन्स्टेबल कैलाश जाखड़, सहित  ओर भी कई जन प्रतिनिधि उपस्थित थे
और नया पुराने