साढ़े पांच किलो वजन की बच्ची को बिना चिराटांका के प्रसुता ने जन्म दिया


डाॅ भाटी ने सफल और सामान्य प्रसव करवाया 

एक आईना भारत सिरोही


कालन्द्री- कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को कैलाशनगर निवासी चौथी देवी मांगीलाल माली ने डाॅ एस एस भाटी के प्रयास से साढ़े पांच किलो वजन की बच्ची को बिना चिराटांका के जन्म दिया जबकी सुमेरपुर में दो अलग-अलग सोनोग्राफी में बच्चा उल्टा और टेढ़ा होना बताया तथा ऑपरेशन करना बताया तो परिजन कालन्द्री सीएचसी में लेकर आये और डाॅ सुमेरसिह भाटी ने तत्काल ईलाज प्रारंभ कर सामान्य प्रसव करवाया साथ ही पिछले दो दिन में 16 सामान्य प्रसव कालन्द्री हुए और जालोर सिरोही के दूर दराज क्षेत्र से मरीज आ रहें है । तथा लगातार डिलीवरी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है । लॉकडाउन में करीब 208 सामान्य और सफल प्रसव ढेड माह में हुई है । जो सामान्य डिलेवरी करवाने के स्पेशलिस्ट डाॅ एस एस भाटी की मेहनत लगन व निष्ठा का फल है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook