सिरियारी पुलिस की लॉकडाउन में अवैध बीड़ी,गुटखा,सिगरेट, पान मसाला, किये जब्त।

एक आईना भारत 
दिलखुश गेहलोत
सिरियारी पुलिस की लॉकडाउन में अवैध बीड़ी,गुटखा,सिगरेट, पान मसाला, किये जब्त।

पाली- पाली जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल सोजत सीओ हेमंत कुमार के सुपरविजन में थाना अधिकारी गिरवर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सिरियारी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर धनला में ताराराम पुत्र मोटाराम सीरवी व महावीर सिंह पुत्र रामसिंह जाती राजपुरोहित के दुकान पर दबिश दी गई तो दोनो जगह पर भारी मात्रा में अवैध धूम्रपान सामग्री, बीड़ी, सिगरेट, विमल,पान मसाला,मिराज, तंबाकू, जर्दा जब्त किया गया। अवैध विमल,पान मसाला, जाफरी, मिराज, तंबाकू प्रीमियम जर्दा बीड़ी सिगरेट की बाजार कीमत करीब एक लाख पचास हजार है जिनको लॉकडाउन के कारण दुगुन  तिगुना दामों से बेचा जा रहा था बेचकर मुनाफाखोरी कर रहे थे। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
और नया पुराने