सिरियारी पुलिस ने विस्फोटक सामग्री विभिन्न प्रकार के फटाके 95 किलोग्राम किये बरामद


एक आईना भारत 
दिलखुश गेहलोत

पाली- पाली जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल सोजत सीओ हेमंत कुमार के सुपरविजन में थाना अधिकारी गिरवर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सिरियारी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर धनला में मोहनलाल पुत्र हीराराम जाती मीणा उम्र 32 साल की दुकान पर दबिश दी गई तो बिना अनुज्ञा पत्र व लाइसेंस के 95 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री विभिन्न प्रकार के फटाखे फुलझड़ियां,सुथली बम मिले जिन्हें जब्त किया गया।आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई।
और नया पुराने