नवयुवक मंडल ने की साफ सफाई


एक आईना भारत
सवांददाता प्रकाश इंदलिया
नागौर चिमराणी


बाबा रामदेव नवयुवक मंडल चिमरानी ने आज जेसीबी चलाकर चिमरानी गांव के अंगोर में साफ सफाई और कटीली झाड़ियां हटवाई गई और युवाओं ने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप भी बनाया गया जिसमें चिमरानी गांव के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस मौके पर गांव के युवा बुजुर्ग इत्यादि मौजूद रहे और कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसनिंग का पालन भी किया गया जिसमें मुख्य व्यक्ति धर्मेंद्र ताडा नैनाराम सेन सीपी मुंडेल शिम्भूराम ताड़ा  श्रीपाल बेनीवाल इत्यादि
और नया पुराने