जसवंतपूरा से घेवाराम पारीक की रिपोर्ट
जसवंतपूरा उपखण्ड के सावीधर गांव मे उपखण्ड अधिकारी पुष्पा कुंवर सिसोदिया के निर्देशानुसार चिकित्सा अधिकारी प्रशांत सेन व उनकी टीम ने कोरोना वायरस को लेकर सेम्पल लिए वही आमजन को कोरोना सक्रमण से सचेत रहने हेतु जागरूक किया गया सभी को एक दूसरे से दुरी बनाये रखे और अनिवार्य रूप से मुँह पर मास्क लगाए तथा बिना वज़ह घरो से बाहर नहीं निकलना है अगर निकलना जाना भी है तो मुँह पर मास्क लगा कर ही निकले तथा समय समय पर सेनिटाइजर से हाथो को धोये इस दौरान नाथूसिंह ANM घेवाराम काबावत सकुंतला सेन सुरेशकुमार वचनाराम LDC ओटसिह देवल घेवरपारीक सुमेरमल पिंकी देवी आशा कई ग्रामीण मौजूद रहे
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News