सरपंच प्रतिनिधि का कहना 7 दिन हो या 7 महीने जब आदेश होंगे तब करवा देंगे
जालोर । जालौर जिले के उपखंड आहोर में पंचायत की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है जहां कोरोना केस दिन-ब-दिन देश में बढ़ते जा रहे हैं वहीं कुछ लोगों की लापरवाही की वजह से यह रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं वही एक मामला सामने आया है आहोर उपखंड के ग्राम पंचायत भैसवाड़ा का जहां माधोपुरा में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा न तो गली को सेनेटराइस करवाया गया नहीं गली को पूरी तरह से ब्लॉक किया गया यह लापरवाही कितनों के लिए भारी पड़ सकती है इसका अनुमान प्रशासन को है नहीं। ग्राम पंचायत के सरपंच को पत्रकार द्वारा जब इस विषय में सरपंच प्रतिनिधि मिठालाल से बात की गई तो उनका कहना था कि 7 दिन हो अथवा 7 महीने जब आदेश होंगे तब हम करवा देंगे आप उपखंड अधिकारी से बात करें । जनता की फिक्र कौन करे यह सवाल आज भी उस मोहल्ले के हर व्यक्ति के मन मे उठ रहा है ।
7 दिन हो या 7 महीने जब आदेश होगा तब करवा देंगे - सरपंच प्रतिनिधि ।
पत्रकार द्वारा जब इस विषय में ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई तो सरपंच प्रतिनिधि से बात की गई जिसमें उनका यह कहना था कि जब आवश्यक होगा करवा देंगे पहले करवा दिया था अब 7 दिन ऊपर हो गए या 7 महीने जब जरूरत होगी जरूरी होगा तब हम करवा देंगे आप उपखंड अधिकारी से बात करें ।
आहोर एवं भैंसवाड़ा ग्राम पंचायत के मध्य होने की वजह से हर बार अनदेखा माधोपुरा
दरअसल माधोपुरा आता तो ग्राम पंचायत भैसवाड़ा के अंतर्गत है परंतु आहोर ग्राम पंचायत एवं भैसवाड़ा ग्राम पंचायत के मध्य होने की वजह से इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता चुनाव के समय भैसवाड़ा ग्राम पंचायत के सभी प्रत्याशियों द्वारा यहां ध्यान अवश्य दिया जाता है परंतु चुनाव जाने के बाद न पंचायत ध्यान देती है ना सरपंच ।
अगर होती है तो बहुत अच्छी बात है क्योंकि सरपंच का कर्तव्य बनता है कि वह अपनी ग्राम पंचायत का ध्यान रखें
कैलाशदास वैष्णव
भूत पूर्व सरपंच एवम समाजसेवी
मैं 2 दिन से बाहर था परंतु आते ही मैंने इस विषय में सरपंच प्रतिनिधि से बात की थी परंतु उन्होंने कहा कि करवा देंगे मैं स्वयं कल जाकर यह काम करवाता हूं
गणपत सिंह
उप सरपंच ग्राम पंचायत भैंसवाड़ा
पॉजिटिव मिलने के बाद मेडिकल डिपार्टमेंट द्वारा गली को सैनिटाइज किया जाता है मुझे इस विषय में कोई जानकारी नहीं है पता करके मैं करवाता हूं
प्रदीप कुमार मालवीय
तहसीलदार आहोर उपखण्ड
पंचायत का कर्तव्य होता है कि वह अपनी ग्राम पंचायत के क्षेत्र में आने वाले लोगों का ध्यान रखें सरपंच को जल्द से जल्द वह गली सैनिटाइज करवानी चाहिए
शिव प्रताप सिंह
पूर्व सरपंच ग्राम भैंसवाड़ा
Tags
ahore
badmer
bheswada
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News