संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- समाजसेवी व जैन युवक संघ अध्यक्ष जोगेंद्र कुमार रांका ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम यह निश्चित करें कि हमारे आसपास कोई भी मजदूर परिवार भूखा नहीं सोये।हम सभी को गरीब व असहाय लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। जिससे की उनको इस लॉकडाउन में सुविधाएं मिलती रहें और वह परेशान न हो। उन्होंने आगे बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती हैं। इसलिए सभी गरीब व असहाय की सहायता करें। गरीबों की सहायता करना एक पुण्य का कार्य है। इसलिए सभी इस पुण्य के कार्य में हिस्सा ले और जरूरतमंदो की सहायता करें। उन्होंने आगे बताया कि हम सभी को कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना चाहिए और कोरॉना योद्धा जहां से भी निकले उनका फूलों की वर्षा कर के स्वागत करना चाहिए । जिससे की उनका हौसला बढ़े। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी को गलत मैसेज न भेजे जिससे कि वह भ्रमित हो। उन्होंने सभी दुकानदारों से कहा की कोई भी दुकानदार एमआरपी से अधिक पैसा न ले और अगर कोई ऐसा करता है तो उनकी शिकायत करे। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम इस संकट की घड़ी में गरीब व असहाय, मजदूर की सहायता करें जिससे कि उन लोगों को इस संकट कि घड़ी में तनिक भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News