जोधपुर
झंवर थाना में तैनात कांस्टेबल ड्राइवर महेंद्र ने जाटावास स्थित किराने की दुकान पर पानी की बोतल व नमकीन लेने के बाद जब दुकानदार ने रुपए मांगे तो देने से मना कर दिया दुकानदार के नहीं देने पर कॉन्स्टेबल ने दबंगई दिखाते हुए मारपीट करने लग गया । जब दुकानदार ने इसकी शिकायत झंवर थानाधिकारी परमेश्वरी विश्नोई से की तो परमेश्वरी दुकान पर पहुंचकर दुकानदार को कांस्टेबलों को फालतू सामान नहीं देना को कहा साथ ही अगर कोई कांस्टेबल सामान मांगता है तो मुझे सूचित करें तथा कांस्टेबल महेन्द्र पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जब थानाधिकारी ने महेन्द्र से दुकान पर पानी की बोतल व नमकीन के रुपए नहीं देने के बारे में बात हुई तो कांस्टेबल गुस्से में आकर फिर से दुकान पर फोर व्हीलर गाड़ी लेकर दुकानदार के पास आया और उससे धमकाते हुए कहा तुमने थानाधिकारी से शिकायत कैसे कर ली तुम्हारी इतनी हिम्मत कैसे हो गई । अमर्यादित भाषा में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगा तब आस पास में खड़े लोगों ने कांस्टेबल महेंद्र को पकड़कर दुकानदार से बचाते हुए दूर ले जाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इसमें महेंद्र दुकानदार को देख लेने की धमकी दे रहा साथ ही कहा वीडियो से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला l झंवर पुलिस वालों के द्वारा प्रतिदिन दुकानदारों से अमानवीय व्यवहार से ग्रामीणो में आक्रोश हैं l
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News