एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
आहोर तहसिल के बिठुड़ा ग्राम पंचायत के मंडला गांव में पेयजल पानी की समस्या ग्रामीणो के सामने आई मंडला निवासी भरतसिह बालोत ने बताया की एक ओर पुरा देश कोराना वाइरस संक्रमण जैसी महामारी से जंग लड़ रहा हैं दुसरी तरफ मंडला गांव में पेयजल पानी की समस्या ग्रामीणो के सामने आई ग्रामीणो ने बताया की गांव में चार से पांच दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए बार बार पानी से हाथ धोने को कह रहे है लेकिन पानी के कई दिनों से आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को मंहगे दामों मे टैंकरो से पानी मंगवाना पड़ता है बेजुबाद पशु-पक्षियों को पानी पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं है अधिकारीयों एवं संरपच को कई बार समस्या के लिए अवगत कराया गया लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है आगे भयकर गर्मी आ रही है समय रहते ग्रामीणो ने जल्द पानी की समस्या समाधान की मांग की ।
