एक आइना भारत / अशोक राजपुरोहित
पाली: खरोकडा में कोरोना पाॅजिटिव मिलते ही प्रशासन ने पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कराया है इसमें आशा कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्वास्थ्य कर्मी को लगाया हैं जो घर -घर जाकर स्क्रीनिंग करेंगे। स्क्रीनिंग के दौरान हर घर में रहने वाले लोगों का डाटाबेस बनाया जाएगा।वही कोरोना से संबंधित आने वाले लक्षण के बारे में सवाल पूछे जाएंगे। यदि किसी भी व्यक्ति में स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना का लक्षण पाया जाता है तो वैसे संदिग्धों को चिन्हित करते हुए अधिकारियों को रिपोर्ट दी जायेगी।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर सरकार के स्तर पर लगातार पहल की जा रही है ताकि किसी तरह से इसके चेन को तोडा जा सके। सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव, सभी वार्डपंच,ग्राम रोजगार सहायक विक्रम सिंह राणावत, आशा कार्यकर्ताओं में मिनाक्षी त्रिवेदी, जडाव कंवर, दरिया कंवर, शोभा, बीएलओ मांगीलाल, मांगीलाल वैष्णव व टीम स्क्रीनिंग कर डाटा तैयार कर रही हैं ग्रामीणों ने पुरी टीम का आभार व्यक्त कर आशा कि है कि दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आये।
