वोलियंटर दे रहे गांव में सेवा
----------------------------------------
एक आइना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली: पाली जिले के गांव खरोकडा में कोरोना वायरस व्यक्ति पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो चुका है. पुलिस द्वारा पूरे गांव के चारों तरफ नाकाबंदी कर गांव को सील कर दिया गया है. हेड कांस्टेबल महेन्द्र प्रतापसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गांव की सभी सीमाए सील कर दो जगह पर नाकाबंदी कर दी गई है।गांव में किसी को आने और जाने नहीं दिया जा रहा है। सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव कहा है कि जरूरत की चीजें जैसे खाने पीने के लिए वोलियंटर बनाये गये जो लोगो को जरुरत की चीजे घर तक पहुंचा रहे हैं पशुओं के लिए चारों के लिए लोगों को आने दिया जा रहा है. गांव के लोगों को चेकिंग कर गांव में जाने दिया जा रहा है. गांव में जाने के बाद किसी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है.पुलिस प्रशासन में हेड कांस्टेबल महेन्द्र प्रतापसिंह, राजपुरोहित कांस्टेबल सोहनलाल, अर्जुन चौहान, कर्मेन्द्रसिंह होमगार्ड, प्रेमसुख होमगार्ड गांव में ड्यूटी दे रहे है