जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
एक आईना भारत सिरोही
हितेश कुमार रावल
कालन्द्री | सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुमेरसिंह भाटी की महारत, अन्य चिकित्सकों की मेहनत व अन्य स्टाफ की लगन व निष्ठा के कारण कालन्द्री के सरकारी अस्पताल में न केवल जिले का बल्कि राज्य का रिकार्ड है सर्वाधिक प्रसव करवाने के क्षेत्र में दो दिन पूर्व ही एक दिन में 15 सुरक्षित प्रसव करवाने के लिए हेमलता शर्मा ने डॉ भाटी व पूरे स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि यह हम सभी ग्रामवासियों के लिए गौरव की बात है। गांव व क्षेत्र की जनता व विशेषकर महिलाओं की सुविधा के लिए। हेमलता शर्मा ने विधायक संयम लोढ़ा को ज्ञापन देते हुए कहा की अब कालन्द्री में शिशु रोग विशेषज्ञ नही होने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं प्रसव के तुरंत बाद नवजात शिशु बच्चे के इलाज के लिए कही और जाना पड़ता हैं। शर्मा ने कहा कि कालन्द्री के सरकारी अस्पताल में बच्चों के डॉक्टर की नियुक्ति करवाई जाए ताकि कालन्द्री व आसपास के क्षेत्र के लोगों को अत्यधिक राहत मिलेगी।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sirohi