कोरोना संक्रमण प्रोटेक्शन हेतु होम्योपैथिक की दवाईया प्रत्येक योद्धा को निशुल्क वितरण
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना। स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में संचालित कोरोना वायरस सतर्कता कंट्रोल रूम में भामाशाह संपतराज चंदनमल जिनाणी बागरेचा परिवार हाल बेंगलुरु के सहयोग से कोरोना वायरस महामारी के तहत लांक डाउन के दरमियान लगातार सेवाए दे रहे उपखंड मुख्यालय सिवाना के संपूर्ण 35 वार्ड के योद्धाओं को प्रोत्साहित करने एवं उनके आत्मरक्षा के लिए स्थानीय व्यापार संघ अध्यक्ष महेश कुमार नाहटा के नेतृत्व में शांतिलाल देवासी व मदनलाल मेघवाल की टीम ने प्रत्येक योद्धाओं को निशुल्क किट वितरित किए। जिसमें 10 मास्क, हैंड सैनिटाइजर एवं कोरोना संक्रमण प्रोटेक्शन हेतु होम्योपैथिक की 2 माह की दवाईया प्रत्येक योद्धाओं को निशुल्क वितरित की गई।इस अवसर पर अपने उद्बोधन / वक्तव्य में व्यापार संघ अध्यक्ष महेश कुमार नाहटा ने सिवाना उपखंड मुख्यालय की कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा गठित सतर्कता टीम द्वारा भीषण गर्मी में सेवाभाव के साथ सराहनीय कार्यों की बदौलत कस्बे में एक भी कोरोनो संक्रमण पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने के कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें इस लंबी लड़ाई में और अधिक सतर्कता के साथ सेवा कार्य करने पर बल देते हुए संपूर्ण योद्धाओं को प्रोत्साहित किया।कोरोना सतर्कता टीम कंट्रोल रूट के प्रभारी प्रधानाचार्य वासुदेव कुमार शर्मा ने भामाशाह संपतराज जीनाणी व समाजसेवी महेश कुमार नाहटा का आभार व्यक्त किया।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
