एक आईना भारत/ अशोक प्रजापत
चाकसू/ अशोक प्रजापत- चाकसू उपखण्डं क्षैत्र के कौथून से लालसोट हाईवे पर दतवास मोड़ एक बोलेरो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारने से घायल हो गए।घायल विजय पुत्र रामदयाल उम्र 30 वर्ष, लाला पुत्र घनश्याम बैरवा उम्र 20 वर्ष निवासी सवाईमाधोपुर के रहने वाले थे। वह इंडियन आॅयल में काम करता था दोनों सवाईमाधोपुर जाते वक़्त दतवास मोड़ पर टक्कर मारने से हुएं घायलों को करेडा बुजुर्ग टोल प्लाजा एम्बुलेंस द्वारा चाकसू राजकीय सैटेलाइट अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर रवि चौधरी ने घायलों का इलाज करने के बाद युवकों के पैर में फेक्चर होने के कारण जिला अस्पताल जयपुर रैफर किया गया।
Tags
ahore
badmer
chaksu
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
Jaipur
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News