पूलिस निरीक्षक स्व. विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या मामले में ग्रामीणों ने सीएम के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन,
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
मामले की सीबीआई से जांच करने कि की मांग
सिवाना :- उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को स्व. विष्णुदत्त बिश्नोई न्याय समिति ब्लॉक सिवाना व ग्राम पंचायत फूलन के सयुक्त तत्वाधान मे ग्रामीणों द्वारा सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि 23 मई को राजगढ़ - सादुलपुर के पूलिस निरीक्षक विष्णुदत्त विश्नोई द्वारा आत्महत्या की घटना को सीबीआई से जांच करवाने की मांग की। वही ज्ञापन में बताया कि स्व. विष्णुदत्त विश्नोई पूलिस निरीक्षक राजगढ़ - सादुलपुर के तथाकथित आत्महत्या के संबन्ध में जैसे ही हमारी ग्राम पंचायत को जानकारी प्राप्त हुई तब से अबतक सभी ग्रामीणजन स्तब्ध है। एक नेक व ईमानदार छवि के पुलिस निरीक्षक जो कि आत्मविश्वास व निर्भिक व्यक्तित्व के धनी जाने जाते रहे है, इनके द्वारा आत्महत्या कर लेने की बात किसी के गले नहीं उतर रही है। वही ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया हमें पूर्ण अन्देशा है कि विष्णुदत्त विश्नोई के साथ जरुर कोई छड़यंत्र रचा गया है, जिसे आत्महत्या का रुप दिया गया है। 36 कॉम सिवाना व ग्राम पंचायत फूलण इस कृत्य की घोर निदा करते हुए मांग करती है कि स्व. विष्णुदत्त विश्नोई की घटना की जांच सीबीआई के माध्यम से करवाई जाय ताकि इनको व इनके परिवार को न्याय मिल सके और साथ ही ईमानदारी पर पाप का धब्बा नहीं लग सके। वही ग्रामीणों ने सीबीआई जांच के अलावा कोई अन्य जांच स्वीकार्य नहीं करने की बात कही। इस मौके पर भीखाराम फूलन ब्लॉक अध्यक्ष बिश्नोई टाईगर फोर्स सिवाना, राजूराम जाणी पादरू, बाबूलाल साउ, श्रवण बेनीवाल उपाध्यक्ष बिश्नोई टाइगर फोर्स सिवाना, सदराम जाणी पादरू, जगदीश बरड़ व्याख्याता हिंदी, कमलेश कंसवा, अभिमन्युसिंह राजपुरोहित, विकास गोदारा, आसुतोष कड़वासरा फूलन, गणपत खीचड़ पादरू, सदराम खावा देवड़ा, सुरेश कुमार बरड़, पूर्णसिंह धवचा पादरू, नारायण खीचड़ पादरू, दिनेश कुमार बरड़ फूलन, कैलाश बेनीवाल सहित 36 कॉम के ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
siwana